धाद संस्था का माल्टा का अभियान का हुआ माल्टा मकरैंण के साथ समापन


देहरादून 18 जनवरी। 2 दिवसीय माल्टा का महीना अभियान का समापन 18 जनवरी को सम्पन्न हुआ।
माल्टा चला दिल्ली के नाटक के साथ माल्टा के किसानो की उम्मीद का मंचन किया गया।

माल्टा का साथ देने वाले साथियों का धाद ने किया सम्मान

हरेला गाँव धाद की पहल पर चल रही माल्टा का महीना अभियान का माल्टा मकरैंण के साथ समापन हुआ।
अभियान का परिचय देते हुए हरेला गाँव के संयोजक देवेंद्र नेगी ने कहा कि तीन बरसो से चल रहा पहाड़ के माल्टे के लिए बाजार दिलवाने के अभियान को इस वर्ष निर्णायक सफलता मिली है। इसके लिए न केवल समाज और बाजार का साथ मिला बल्कि शासन भी खड़ा हुआ।
इस अवसर पर माल्टा को समाज मे ले जाने वाले साथी संस्थाओ और जन जाग्रति चेतना मंच,डॉ आर पी खुगसाल,बीरबान सिंह रावत,दगडियो का सवेरा
डॉ आशा रानी कपूर,सुधांशु चौधरी,टिहरी विस्थापित विकास समिति,प्रदीप डिमरी ,देवेंद्र कांडपाल,उर्मिला थापा
अपर सारथी विहार समिति,सरस्वती विहार समिति को सम्मानित किया गया।


इसके साथ हुए “माल्टा चला दिल्ली” नाटक मे गाँव एक बेरोजगार की कहानी बतायी गयी है जिसकी रील वाइरल
हो जाती हैँ, उसका कारण उसके बैकग्राउंड मे लगा माल्टा है। उसके बाद उसका माल्टा गाजियाबाद और दिल्ली पहुँचता हैं।
इस मंचन में मीनाक्षी जुयाल,सुदीप जुगरान,पवन डबराल,
विनोद गुसांईं के साथ बाल कलाकार लक्ष्मी,जाह्नवी,सीता,
कनिष्का,दिव्यांशी अनन्या ने भी भूमिका निभाई।

इस अवसर पर अरविंद कपूर, डॉ आशा कपूर, ब्रिगेडियर के जी बहल, विनोद गुसाईं, सुनीता बहुगुणा, चन्द्र भागा शुक्ला, नीना रावत, सम्पत्ति त्रिवेदी, ममता डोभाल, प्रकाश नांगिया, देवेंद्र कांडपाल, आशा डोभाल, गणेश उनियाल, तपस्या सती, सुनीता देवी, कमल, अनुष्का, कल्पना बहुगुणा, विनोद धस्माना, मनोहर लाल, डॉ राजेंद्र कुकसाल, सोहन रावत, डॉ ज्योति, अमरीश राना, ललित, गीता छेत्री, हेमलता नेगी, उर्मिला ध्यानी, विवक घिल्डियाल, विजय जुयाल, राजीव पांथरी, सुशील त्यागी आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9649695084
error: Content is protected !!