SVM चिल्ड्रेन्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में जीते पदक


जयपुर के खोरा बीसल स्थित SVM चिल्ड्रेन्स एकेडमी के होनहार कराते खिलाड़ियों ने फरीदाबाद, हरियाणा में 26-27 दिसम्बर 2025 को आयोजित 6th NKFI राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक सहित 8 पदक जीते।


खिलाड़ियों में रक्षित कराडिया , कृष्णा कुमावत, रुद्र प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह ,तेजा शिवम चौधरी ने स्वर्ण पदक व अंशुल प्रधान , अवन कुमावत ,शौर्यन चंदोलिया ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
विद्यालय के डायरेक्टर कानाराम शर्मा व प्रिंसिपल चंद्रकांता ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
वहीं उन्होंने बच्चों के मार्गदर्शन व कौशल को निखारने के लिए कोच अजय सिंह जावा का विशेष आभार प्रकट किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9649695084
error: Content is protected !!