राजस्थान के जयपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में 15-16 नवम्बर 2025 को जयपुर जिला कराते ट्रायल सिलेक्शन -2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
चयनित खिलाड़ी राज स्पोर्ट कराते एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली 7वीं राजस्थान राज्य कराते प्रतियोगिता में जयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जयपुर कराते एसोसिएशन के सचिव पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इस चयन परीक्षण में सबसे मुख्य आकर्षण पारम्परिक कराते शक्ति का प्रदर्शन रहा जिसमें सीनियर खिलाड़ियों ने सेंसई कालूराम बुनकर जी के निर्देशन में काता के नियमित अभ्यास से शरीर में निर्मित शक्ति का प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ नई अकेडमी ने भी जयपुर कराते एसोसियेशन से सम्बद्धता के लिए आवेदन किया है।
ट्रायल में सभी खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था।
यह ट्रायल हर वर्ष की तरह निःशुल्क आयोजित किया गया।
गौरतलब है कि जयपुर कराते एसोसिएशन , जयपुर जिला ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त एकमात्र संस्था है।
इस चयन ट्रायल में 150 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया।

संस्था के अध्यक्ष कालूराम बुनकर ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शुल्करहित सुविधा होने से खिलाड़ियों को खेलने की प्रेरणा मिलती हैं,
इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर वर्ग के काता, कुमिते व अन्य शैली के मुकाबले खेले गए, जिनमें भिन्न भिन्न आयुवर्ग, भारवर्ग के खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया हालांकि इससे पूर्व भी जयपुर कराते एसोसिएशन शुल्करहित जिला चयन परीक्षण का सफल आयोजन कर चुकी है।
चयन परीक्षण में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अध्यक्ष व सचिव ने समापन की घोषणा की।
इस सफल चयन परीक्षण में बबलू सिंह,अजय सिंह जावा व सन्नी वशिष्ठ का सहयोग सराहनीय रहा।
इसके अतिरिक्त ट्रायल में ओमप्रकाश निर्वाण, कृष्ण कुमार, नवल सिंह रूदियाल, मनु शर्मा व अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

