9 नवम्बर अल्मोड़ा। 9 नवंबर 2025 को राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रजत जयंती महोत्सव को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर की अल्मोड़ा की इकाई द्वारा धूमधाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों, एकल गीतों, कविताओं तथा भाषणों के माध्यम से अपने विचारों की अभिव्यक्ति की गई ,कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रवींद्र नाथ पाठक द्वारा की गई तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर परिसर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह धामी तथा विशिष्ट अतिथि के तौर शारीरिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉक्टर के के खोलिया द्वारा की गयी, एवं मंच संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवी विकास सिंह द्वारा किया गया, देवेंद्र धामी जी ने स्वयंसेवकों को कुशल नेतृत्व के साथ उत्तराखंड की प्रगति में सहयोग करने तथा उत्तराखंड के क्रांतिकारियों से नेतृत्व क्षमता सीखने की प्रेरणा दी वहीं के के खोलिया जी ने युवाओं को अपने छोटे-छोटे स्तर से उत्तराखंड की प्रगति में सहयोग देने की बात रखी , मयंक ,पंकज, कंचन ,प्रीति ने अपने भाषण के जरिए उत्तराखंड की शिक्षा स्वास्थ्य एवं ग्रामीण जीवन की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया एवं भारती ने कविता के माध्यम से हो रहे पलायन पर चिंता व्यक्त करी एवं राहुल और विकास ने रंगारंग कार्यक्रम द्वारा उत्तराखंड रजत महोत्सव से सभी को आनंदित किया अंत में कार्यक्रम अधिकारी रवींद्र नाथ पाठक जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में अपने अनुभव साझा किये , उत्तराखंड के क्रांतिकारियों के विचारों से सभी को अवगत कराया, तथा उपस्थित सभी स्वयंसेवियों एवं उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया, कार्यक्रम में उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनि जी का नाम विशेष रूप से लिया गया , इस कार्यक्रम का समापन गिरदा के गीत ”उत्तराखंड मेरी मातृभूमि ” के समूहगीत के साथ बड़े हर्ष उल्लास में किया गया।
रिपोर्ट- तारा सिंह बिष्ट

