राष्ट्रीय सेवा योजना SSJ परिसर अल्मोड़ा इकाई व HDFC Bank की शाखा अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


अल्मोड़ा 5 दिसम्बर 2025।

राष्ट्रीय सेवा योजना SSJ परिसर अल्मोड़ा इकाई ने HDFC Bank की शाखा अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अल्मोड़ा के सहयोग से एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के आरम्भ में HDFC अल्मोड़ा के शाखा प्रबंधक श्री हिमांशु कांडपाल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक Dr. D.S.Dhami द्वारा संयुक्त रुप से SSJ Almora परिसर के परिसर निदेशक प्रोफेसर पी.एस.बिष्ट को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

 

इसके उपरांत राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अल्मोड़ा की टीम द्वारा रक्तदान दाताओं की आवश्यक जांचे कर रक्त एकत्र किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी कंचन अस्वाल और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी Er. रवीन्द्र नाथ पाठक ने रक्त दान शिविर कार्यक्रम का आरम्भ किया। उसके उपरांत HDFC अल्मोड़ा के शाखा प्रबंधक श्री हिमांशु कांडपाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी Dr. प्रेमा खाती, श्री जयवीर नेगी तथा तथा उनके सहयोगियों द्वारा 25 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान को लेकर अध्यापकों, कार्मिकों तथा छात्र छात्राओं में अत्यंत उत्साह का माहौल रहा। रक्तदान करने के अतिरिक्त करीब 50 से अधिक रक्त के नमूने भी भविष्य में प्रयोग हेतू ब्लड बैंक द्वारा एकत्र किए गए। कार्यक्रम के सफल संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी पंकज सिंह पाना, प्रांजल कुंजवाल, दर्शन कुमार, HDFC Bank के स्टाफ हिमांशु कांडपाल, त्रिपुरारी तिवारी , संजय चौहान, ललित बिष्ट सहित ब्लड बैंक अल्मोड़ा से Dr. आशीष, Dr. करन, हेम बहुगुणा का सक्रिय सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9649695084
error: Content is protected !!