उत्तराखंड मूल की सबसे पुरानी व अग्रणी सामाजिक संस्थाओं में सम्मिलित गढ़वाल सभा जयपुर के अध्यक्ष पद का निर्वाचन सोडाला स्थित गढ़वाल सभा भवन में रविवार 21 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा।

इससे पूर्व 2 निर्वाचन में अध्यक्ष पद निर्विरोध निर्वाचित हुए थे किन्तु इस बार 2 प्रत्याशी अध्यक्ष पद की दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं।

पिछली कार्यकारिणी के निर्विरोध अध्यक्ष जी पी कुकरेती भी इस बार अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए हैं वहीं दूसरी ओर गढ़वाल सभा के संस्थापक सदस्य स्व. कुंदन सिंह रावत जी की पुत्रवधू उर्मिला रावत भी अध्यक्ष पद की दावेदारी में हैं।
पूर्व अध्यक्ष का कार्यकाल भी गौरवशाली व सराहनीय रहा है । प्रशासनिक अनुभव, समझ, विवेक ,ज्ञान व दूरदर्शिता के संयोजन के बखूबी इस्तेमाल कर समाज को जोड़ने में सफल रहे हैं।
वहीं उर्मिला रावत गढ़वाल सभा के निर्वाचन इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष प्रत्याशी हैं, इन्होंने हर गतिविधियों विशेष तौर पर महिला सशक्तिकरण पर सभा का बहुत अधिक सहयोग दिया है।
अब 21 दिसम्बर को गढ़वाल सभा जयपुर के आजीवन सदस्य अपने मताधिकार द्वारा अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे।

