विकास खंड कार्यालय देवाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन


दिसम्बर 22, थराली। जन जन की सरकार जन जन के द्वारा कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत देवाल की विकास खंड कार्यालय देवाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक सौ से अधिक शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज की गई।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने सरकार के द्वारा जारी कार्यक्रम को आम जनता के लिए बेहद अहम एवं लाभकारी बताया।


पूरे राज्य में जन जन की सरकार जन जन के द्वारा कार्यक्रम के तहत थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट की अध्यक्षता में विकास खंड कार्यालय देवाल में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, कृषि, उद्यान,वन, आजीविका सहित तमाम अन्य विभागों के मुद्दे, शिकायतें, समस्या उठाई।इस मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने जन, जन सरकार कार्यक्रम को आम जनता के लिए बेहद अहम बताते हुए कहा कि ग्रामीणों की तमाम समस्याओं का निराकरण करने के लिए अब अधिकारी, कर्मचारी जनता की समस्याओं के निराकरण करने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर पहुंचेंगे।इस मौके पर जड़ी-बूटी सलाह समिति के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल एवं ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने जन,जन की सरकार कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम जनता को काफी अधिक लाभ मिलेगा, कहा कि इससे तमाम समस्याओं का शिविर में निराकरण होना अपने आप में बड़ी बात है।
इस अवसर पर थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने कहा कि शिविर में एक सौ से अधिक समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों में से अधिकांश शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया गया,जो बड़ी समस्याएं हैं उन्होंने चरणबद्ध तरीके से निराकरण किया जाएंगे उन्होंने सभी विभागों को प्राप्त समस्याओं के समय पर निराकरण का निदेश दिए।इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी एवं जल निगम कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता अरूण कुमार ने कार्य को सफल बताते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण किया जाएगा, प्राप्त शिकायतों को ओनलाइन दर्ज की जा रही हैं।इस मौके पर तहसीलदार अक्षय पंकज, देवाल के जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, प्रधान संघ अध्यक्ष खिलाप सिंह बिष्ट,चोटिग के क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश गड़िया, फल्दियागांव के प्रेम सिंह बिष्ट,मोपाटा प्रधान प्रधान रूप सिंह कुंवर सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करवाई।इस शिविर में 60 आधार कार्ड बनाएं गये, खाद्य विभाग 150 कार्ड धारकों के केवाईसी करवाईं, होम्योपैथिक चिकित्सा ने 43, आयुर्वेद चिकित्सा ने 37, ऐलोपैथिक चिकित्सा ने 40, रोगियों की जांच कर दवाओं का वितरण किया,श्रम विभाग ने 12 आवेदन प्राप्त किए,समाज कल्याण विभाग को 7,जिला विधिक सेवा को 3, उद्यान ने 20, पशुपालन ने 38, पंचायत राज विभाग ने 6 जन्म प्रमाण पत्र जारी करते हुए 5 पररिवार रजिस्टर जारी किए, शिक्षा विभाग को 10 शिकायतें प्राप्त हुई शिविर में उन्नत संकुल स्तरीय स्वायत्त सहकारिता समिति का स्टाइल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9649695084
error: Content is protected !!