गढ़वाल सभा के त्रिवार्षिक निर्वाचन सम्पन्न, जी पी कुकरेती दूसरी बार बने अध्यक्ष


गढ़वाल सभा जयपुर के चर्चित निर्वाचन के परिणाम 24 दिसम्बर को रात्रि 9.36 को घोषित हुए
मतदान 21 दिसम्बर को हुए थे और इनकी गणना 24 दिसम्बर को विशेष निर्देशों के तहत सम्पन्न हुई।
गौरतलब है कि अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमे मोहन सिंह बिष्ट जी ने अपना नाम वापिस ले लिया था इस प्रकार से चुनाव में 2 प्रत्याशी रहे।

चुनाव अधिकारी देवेंद्र डबराल के देखरेख में सम्पन्न हुई मतगणना में प्रथम चरण में जी पी कुकरेती को 152 मत और उर्मिला रावत को 45 मत और दूसरे चरण में क्रमशः 136 व 35 मत प्राप्त हुए।


जी पी कुकरेती भारी मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत के साथ लगातार दूसरी बार गढ़वाल सभा के अध्यक्ष बने हैं।
इससे पूर्व सभा के महासचिव पद पर दलबीर सिंह नेगी, उपाध्यक्ष पद पर बुद्धिप्रसाद सती व कोषाध्यक्ष पद पर नरेंद्र हिन्दवान निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9649695084
error: Content is protected !!