कुर्मांचल समाज विकास समिति अलवर द्वारा आयोजित हुआ दीपावली मिलन समारोह 


दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को कुर्मांचल समाज विकास समिति अलवर द्वारा पुलिस अन्वेषण भवन अलवर में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं अंचल के लोग जो वर्षों से अलवर शहर में निवास कर रहे हैं उनके द्वारा स्थापित संगठन कुर्मांचल समाज विकास समिति अलवर में पिछले लगभग 50 वर्षों से संचालित हो रही है।

समाज के सचिव सुरेंद्र सिंह मेहरा ने बताया कि दीवाली मिलन समारोह समाज के वरिष्ठजनों की मौजूदगी में मनाया गया जिसमें समाज के बहुत से सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यकारिणी द्वारा समाज के वरिष्ठजनों मे एस डी मठपाल , आनंद सिंह मेहरा , पुरनचंद पांडे ,डॉक्टर डीसी पांडे , हरि सिंह बिष्ट , भुवन चंद मठपाल , दौलत सिंह बंगाली , ब्रह्म दत्त मठपाल , नंदन पंत जी का स्वागत किया गया
दीपावली मिलन समारोह का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के लोकगीतों एवं सामूहिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रही जिसमें समाज के सभी वरिष्ठजनों पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों ने प्रतिभाग लिया ।

समाज के सभी सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तत्पश्चात सभी लोगों ने आयोजन का भोज आनंद लिया समाज के अध्यक्ष  राजेंद्र सिंह नेगी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

दीपावली मिलन समारोह को सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्यों को अभूतपूर्व योगदान रहा। मौके पर अध्यक्ष  राजेंद्र नेगी द्वारा उपाध्यक्ष  अरुण जोशी, कोषाध्यक्ष  महेश पांडे एवं कार्यकारिणी सदस्य विक्रम रौतेला,  कुशाल बिष्ट , मनीष बिष्ट एवं  सुंदर सिंह नेगी जी का आभार व्यक्त किया और सभी ने कार्यक्रम का पूर्ण आनंद उठाया।
इसके साथ ही अपने राज्य में संचालित सभी समाजो को दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं जयपुर से संचालित हिमालय नव संचार पत्रिका एवं सम्पादक नवल रूदियाल  को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भेंट की।

नवल रूदियाल द्वारा जनहित में जारी पत्रिका हिमालय संचार पत्रिका जो इस संस्कृति को हर जगह बनाए हुए हैं इसका कोटि-कोटि आभार प्रकट किया इसी के साथ कार्यक्रम को समाप्त कर सभी को बधाइयां दी।

रिपोर्ट- कुंदन सिंह रसौनी, अलवर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9649695084
error: Content is protected !!