जयपुर 9 नवम्बर। राजस्थान उत्तराखंड सभा राजस्थान प्रदेश की आमसभा मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष बी एस रावत जी की अध्यक्षता में रविवार दिनांक 9 नवंबर को शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे स्थान रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विवेक विहार, श्याम नगर, जयपुर में आयोजित की गई।

जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया गया ,विशेष रूप से सभा के उपाध्यक्ष समाज के प्रति समर्पित हनुमानगढ़ से हरीश चमोली जी उपस्थिति सराहनीय रही ।
➡️ सभा द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर और हरीश चमोली जी के 34 वी शादी की सालगिरह पर केक काट कर खुशी मनाई।
➡️ सभा अध्यक्ष और महासचिव द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला और सभी प्रदेश के सभी लोगों का सहयोग के लिये आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।
➡️ प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय नेगी जी द्वारा सभा का लेखा जोखा और बैलेंस शीट सबके सामने रखी गयी।
➡️ सदस्यता अभियान के अंतिम चरण में 9 सदस्यों ने आजीवन सदस्यता प्राप्त की।
➡️ अध्यक्ष जी की अनुमति से सभा की पूर्व कार्यकारणी को भंग कर चुनाव की घोषणा की गई।
➡️ धीरज सिंह नेगी जी को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं प्रदीप तरारी जी को सह चुनाव अधिकारी बनाया गया।
कार्यकारणी के पदों हेतु 18 नवम्बर तक नामांकन भरने की अंतिम तिथि और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 नवम्बर के रूप में घोषित की गई। इसके अतिरिक्त चुनाव हेतु योग्यता सहित उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए ₹ 1100/- महासचिव और कोषाध्यक्ष के लिए ₹ 500/- फीस जमा करने के सम्बंध में भी अवगत कराया गया।
➡️ सभा के चुनाव, मतगणना, परिणाम एवं नव कार्यकारणी का गठन की घोषणा रविवार दिनांक 23/11/2025 को शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे के मध्य रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विवेक विहार, श्याम नगर में होंगे।
➡️ चुनाव निम्न तीन पदों पर होंगे…
1- अध्यक्ष
2 – महासचिव
3 – कोषाध्यक्ष
रिपोर्ट- ज्योति बुटोला

