जयपुर । BSN group of institutions, JAIPUR द्वारा दिनांक 5 जनवरी 2026 को बी एस एन कॉलेज परिसर , बक्सावाला, वाटिका रोड़, सांगानेर,जयपुर में एक वृहद रोज़गार मेले का आयोजन किया गया जिसमें दस प्रदेश से आईटी ,नोन आईटी ,प्रोफ़ेशनल ,बैंकिंग ,बीमा ,वाहन ,आदि से संबंधित लगभग 30 से अधिक कंपनियों व कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस जॉब फेयर में SBI बैंक ,HDFC बैंक ,ICICI बैंक ,भारतीय एयरटेल ,महिंद्रा एंड महिंद्रा ,बाटा इंडिया ,प्लूगा ,स्वेगी ,जीनस ,ब्लैकिट ,डीमाट ग्रेविटा ,बजाज इंडिया, आदि अनेक कंपनियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इसी क्रम में रोज़गार पाने के लिए उपस्थित प्रतिभागियों का ऑनस्पाट साक्षात्कार के माध्यम से जॉब ऑफ़र लेटर दिए गए।

इस जॉब फेयर में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और पूर्व छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिससे महाविद्यालय के 16 विद्यार्थियों को रोज़गार के लिए चयन कर नियुक्ति पत्र दिए गए।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। मेले के कोर्डिनेटर डॉ.सरोज जांगिड़ व प्रदीप रावत ने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा बताया कि 450 से अधिक प्रतिभागियों ने रोज़गार मेले में रजिस्ट्रेशन कराया ।
कार्यक्रम के समाप्ति पर सफल अभ्यर्थियों को संस्था निदेशक डॉ.प्रकाश चंद्र खुल्वे के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए है तथा सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर जॉब फेयर के सफल आयोजन पर धन्यवाद दिया तथा समय समय पर आयोजित होने वाले इस जॉब फेयर में उनसे पुनः आगमन की स्वीकृति ली ।

