जयपुर 4 जनवरी। राजस्थान उत्तराखंड सभा राजस्थान प्रदेश के निर्विरोध मुख्य पदाधिकारियों को चुना गया। सभा प्रदेश संरक्षक डॉ टी सी पाठक जी, चेयरमैन किड्स क्लब स्कूल की अध्यक्षता और चुनाव अधिकारी धीरज सिंह नेगी जी, सह चुनाव अधिकारी प्रदीप सिंह तराडी जी की उपस्थिति में निर्विरोध सम्पन्न हुए।
इस निर्वाचन में सभा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बी एस रावत जी, चैयरमैन रावत ग्रुप ऑफ एज्युकेशन, प्रदेश महासचिव के रूप में एडवोकेट प्रहलाद सिंह अधिकारी जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में अजय सिंह नेगी जी, प्रदेश प्रवक्ता और संगठन मंत्री के रूप में आनन्द पांडे जी, जयपुर जिला अध्यक्ष के रूप में सुनील जोशी जी चुने गए।
संरक्षक डॉ टी सी पाठक जी ने चुनाव अधिकारी एवं उपस्थित सदस्यों एवं चुनी गई कार्यकारिणी, प्रकोष्ठ पदाधिकारियों को बधाई व धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार सभा का स्लोगन सेवा – समर्पण – सहयोग है हमने उसी अनुरूप समाज में हर वर्ग, हर क्षेत्र में आगामी कार्य करने है। साथ ही प्रदेश की सभी जिलों की कार्यकारणी को भी साथ लेकर जिलों में भी संस्कृति, बोली और भाषा के लिए अनेक कार्य भी करने है।
अध्यक्ष महोदय जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा संगठन प्रदेश के हर जिले में उत्तराखंड के सभी संगठनों के साथ मिलकर प्रदेश में मानवीय सेवा के कार्य, अपनी संस्कृति, बोली, भाषा हेतु अग्रणीय संस्था का रोल निभायेगी उसके लिए हम पहले से ज्यादा ऊर्जा से कार्य करेंगे।


महासचिव महोदय ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया अपने उद्बोधन में सभा की रूप रेखा, सभा द्वारा किए गए समाजहित के कार्य रक्तदान, ब्रक्षारोपण, सफाई अभियान, मेडिकल कैंप आदि का जिक किया और उसके समाज को हुऐ लाभ बताए। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा सामने रखी।


संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता श्री पांडे जी ने बताया कि संगठन की मजबूती उसके पदाधिकारियों की सोच और उनके विचारों पर निर्भर करती है। संगठन के उद्देश्य, संगठन के लक्ष्य एवं संगठन की रूप रेखा से ही उसे मजबूत किया जा सकता है। साथ ही संगठन में हमारी जिम्मेदारी आदि पर भी चर्चा की गई। सभा आगे निकट भविष्य में एक जुट, एक मूट रहकर अपना परिचय अपने कार्यों से देकर संगठन को मजबूत बनाया जायेगा।
मुख्य पदाधिकारियों के अलावा जयपुर जिले और सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारीयों की नव-नियुक्ति की गई।
नव नियुक्ति में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश ढोंढियाल, प्रदेश सचिव हिमांशु शर्मा, हयात सिंह, प्रदीप तरारी, प्रचार प्रसार मंत्री सोमेश शर्मा, प्रदेश महिला अध्यक्षा बीना पंत, महासचिव ज्योति नेगी, युवा प्रकोष्ठ पुरुष अध्यक्ष पूरन सिंह, महासचिव बृजमोहन सिंह नेगी, खेल प्रकोष्ठ मंत्री परमेश सिंह चौहान, सांस्कृतिक मंत्री कला खोलिया, महासचिव विक्रम भंडारी, जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील जोशी, महासचिव कुलदीप सिंह नेगी,

गंगानगर अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सकलानी, महासचिव रामपाल सिंह रावत, हनुमानगढ़ अध्यक्ष , महासचिव नंदू फुलारा, उदयपुर अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट, महासचिव रमेश जोशी, कोटा अध्यक्ष नाहर सिंह किरौला, महासचिव संकर सिंह अधिकारी, बीकानेर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, महासचिव शिवदत्त कांडपाल, अलवर अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, महासचिव सुरेंद्र मेहरा, पाली अध्यक्ष तरुण जोशी, सीकर अध्यक्ष त्रिलोचन त्रिपाठी, महासचिव मनोरमा थपलियाल, झुंझुनूं अध्यक्ष सत्रुधन सिंह, महासचिव ललित सिंह रावत, नागौर अध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी के साथ साथ अन्य करीब 50 पदाधिकारियों, 15 क्षेत्र प्रमुखों को एक साथ माला पहनाकर शपथ दिलाई गई।
इसके अलावा सभा के संरक्षक मंडल सदस्यों में प्रदेश संरक्षक टी सी पाठक, महिला प्रकोष्ठ गोदावरी कांडपाल, प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ दयाकृष्ण कांडपाल, जयपुर जिला धीरज सिंह नेगी, युवा प्रकोष्ठ नरेंद्र सिंह रावत, जयपुर जिला महिला प्रकोष्ठ कांता कोरंगा को बनाया गया।
सभा द्वारा समाज के लोगों हेतु एक सहयोग प्रकोष्ठ “हम है ना” का गठन किया गया है जिसके माध्यम से चाहे समाज से हो या अन्य किसी भी दीन दुखी, पीड़ित, जरूरतबंद, अपेक्षाकृत की सहायता की जायेगी।
इस प्रकोष्ठ में सभा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा सभा के सभी प्रकोष्ठों के मुख्य पदाधिकारी सामिल होकर सहयोग में तत्पर रहेंगे।
प्रदेश में सभा निम्न प्रकोष्ठों के सहयोग से मानव सेवा, समाज उत्थान के कार्य में अग्रसर रहेगी जो इस प्रकार से है – सभा प्रदेश पदाधिकारी (मुख्य कार्यकारणी), प्रदेश जिला इकाइयां, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ, प्रदेश स्पोर्ट्स प्रकोष्ठ, प्रदेश युवा महिला प्रकोष्ठ, प्रदेश युवा पुरुष प्रकोष्ठ, जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं जिला महिला प्रकोष्ठ।
ज्ञात रहे राजस्थान उत्तराखंड सभा राजस्थान प्रदेश पिछले कई सालों से अन्य जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, कोटा, सीकर, उदयपुर, अलवर, झुंझुनूं, पाली, चितौड़गढ़ एवं नागौर की कार्यकारणी के सहयोग से समाज सेवा और संस्कृति संवर्धन के क्षेत्र में अनेक कार्य करते आई है। आगे भी सभा के सलोगन सेवा, सहयोग और समर्पण के अनुरूप रक्तदान, वृक्षारोपण, सफाई अभियान, वस्त्रदान कार्यक्रम, परिंदों को परिंडा जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे।

