जयपुर 26 अक्टूबर। गढ़वाल सभा, जयपुर की वार्षिक आम सभा (General Body Meeting) रविवार दिनांक 26/10/25 क़ो उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई।
इस सभा में बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे और उन्होंने बीते कार्यकाल की उपलब्धियों एवं भावी दिशा पर सार्थक चर्चा की।
सभा के दौरान सभा के अध्यक्ष G. P. कुकरेती ने वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल पूर्ण होने की औपचारिक घोषणा की तथा संगठन के संविधानानुसार आगामी चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
सभा की अध्यक्षता गढ़वाल सभा के अध्यक्ष द्वारा की गई। महासचिव प्रेम सिंह रावत ने वार्षिक प्रतिवेदन के साथ हीं वित्तीय प्रतिवेदन/ ऑडिट रिपोट प्रस्तुत किया।
जिसमें बीते कार्यकाल के दौरान हुए सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का विस्तार से उल्लेख था।
इसके उपरांत सदस्यों ने भविष्य में सभा की गतिविधियों को और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने हेतु सुझाव भी प्रस्तुत किए।E
सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात्, संगठन के संविधान के अनुरूप नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए।
चुनाव अधिकारी एवं सहायक की नियुक्ति
सभा की सर्वसम्मति से आगामी चुनावों के सफल संचालन हेतु देवेंद्र डबराल जी को चुनाव अधिकारी, धर्म सिंह पुंडीर जी को सहायक चुनाव अधिकारी के तौर पर नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गई।
दोनों ही सम्मानित सदस्य समाज में अपनी निष्पक्षता, अनुभव और सक्रिय योगदान के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, व्यवस्थित और लोकतांत्रिक ढंग से सम्पन्न करने का भरोसा व्यक्त किया गया।
चुनाव अधिकारी देवेंद्र डबराल द्वारा आगामी दिनों में चुनाव कार्यक्रम की तिथियाँ, नामांकन प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
सभा के सदस्यों से अपेक्षा की गई है कि वे चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएँ और संगठन की एकता एवं सहयोग की भावना को बनाए रखें।

आम सभा के सफल आयोजन और चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही गढ़वाल सभा, जयपुर ने नए नेतृत्व के गठन की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।
यह कदम संगठन की लोकतांत्रिक परंपरा और समाजसेवा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
रिपोर्ट- ज्योति बुटोला

