जयपुर 8 जनवरी। गढ़वाल सभा जयपुर द्वारा नववर्ष के शुभ अवसर पर सभा भवन में श्रीराम भक्त हनुमान जी की स्तुति के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम समाजसेवी नरेन्द्र सिंह रावत जी के सहयोग से हुआ।
कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भीषण सर्दी के उपरांत भी श्रद्धाभाव एवं उत्साह के साथ सहभागिता की। आयोजन का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना एवं सुन्दरकाण्ड पाठ से हुआ, जिसके पश्चात भजन संध्या आयोजित की गई। भजनों की मधुर प्रस्तुति से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए।
इस अवसर पर गढ़वाल सभा जयपुर के अध्यक्ष जी. पी. कुकरेती जी ने सभी सदस्यों एवं उपस्थित जनसमूह को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभा के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों तथा समाज के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल एवं सराहनीय रहा। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

