पर्यावरण संरक्षण सुधार एवं जागरुकता विषयक प्रदर्शनी का आयोजन


आज दिनांक. 11.10.2025 को कम्प्यूटर विज्ञान विभाग में अध्ययनरत बीसीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण सुधार एवं जागरुकता विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षणए अपशिष्ट निस्तारण,ऊर्जा नवीकरण आदि से संबंधित विषयों पर तकनीकी प्रयोग करते हुए सेंसर तथा ए0आई0 संचालित विभिन्न चल प्रतिमानों का प्रदर्शन किया।


सम्पूर्ण सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सामूहिक रुप से 08 प्रतिमानों का प्रदर्शन किया।

   प्रतिमानों का निरीक्षण विभागाध्यक्ष डॉ0 पारुल सक्सेना, नोडल समर्थ डॉ0 मनोज कुमार बिष्ट, डॉ0 सुशील चन्द्र भट्ट, डॉ0 अनामिका पन्त, डॉ0 सुमित खुल्बे, डॉ0 रवीन्द्र नाथ पाठक, डॉ0 पारस नेगी, डॉ0 प्राची जोशी ने किया। अतिथि व्याख्याता डॉ0 जोया शाह ने विद्यार्थियों को उक्त प्रतिमानो के निर्माण में सैधान्तिक तथा क्रियात्मक सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में सी0जे0 यादव, अनूप सिंह बिष्ट, कमल जोशी, नंदन सिंह एवं मनोज सिंह ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर एम0एससी0 प्रथम, तृतीय सेमेस्टर बी0एसी0 प्रथम, तृतीय एवं पंचम तथा बीसीए प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों सहित विभागीय शोधार्थी भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट – राजेsh पंत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9649695084
error: Content is protected !!