पौड़ी 14 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में समस्त थाना पुलिस टीमों द्वारा लगातार वृहद स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में कोतवाली लैंसडाउन, थाना सतपुली एवं कोतवाली पौड़ी पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जागरूकता सत्रों के माध्यम से सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
🔹 साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड एवं डिजिटल अरेस्ट जैसे नए अपराधों के स्वरूपों के बारे में जानकारी देते हुए सतर्क रहने की अपील की गई।
🔹 सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने, किसी भी संदिग्ध लिंक, मैसेज या कॉल से दूरी बनाए रखने तथा व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई।
🔹 नए कानूनों एवं महिला सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों के बारे में बताया गया, जिससे छात्राएँ अपने अधिकारों और सुरक्षा उपायों से परिचित हो सकें।
🔹 आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत सहायता प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई —
☎️ 1930 (साइबर ठगी शिकायत)
☎️ 112 (आपात सहायता सेवा)
☎️ 1090 (महिला हेल्पलाइन)
इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी में सुरक्षा चेतना, आत्मविश्वास एवं जन जागरूकता की भावना को और अधिक सशक्त किया जा रहा है।
रिपोर्ट- अरुण पंत