देहरादून 9 अक्टूबर। उच्चशिक्षा विभाग, उत्तराखंड शासन द्वारा उच्चशिक्षा में नवाचार को लेकर चिंतनशिविर का आयोजन किया गया। उच्चशिक्षा विभाग द्वारा देहरादून में दिनांक: 8 एवं 9 अक्टूबर, 2025 को शिविर संचालित हुआ।
इस चिंतन शिविर के द्वितीय दिवस के सप्तम सत्र में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट चिंतन में बतौर अतिथि शामिल रहे।
एग्जामिनेशन एंड एसेसमेंट रिफॉर्म्स: नीड फॉर न्यू अप्रोच विषय पर संचालित हुए इस सत्र में डिजिटल रिफॉर्म्स इन एग्जाम, मार्केट ओरिएंटेड स्टूडेंट असेसमेंट, क्रेडिट मेपिंग इन एबीसी/अपार आईडी (NAD- डिजिलॉकर) विषय पर चिंतन हुआ।
इस सत्र में डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह, आईएएस (सचिव, उच्चशिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा,उत्तराखंड शासन) सभाध्यक्ष रहे और अभिनव शर्मा ( जोनल कोऑर्डिनेटर डिजिलॉकर-NAD / एबीसी, डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन), प्रोफेसर नवीन कुमार नवानी ( डीनन एकेडमिक अफेयर्स, आईआईटी रुड़की), प्रोफेसर विश्व मोहन पांडे (गवर्नमेंट पीजी कॉलेज बेरीनाग, पिथौरागढ़), प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा (प्रो चांसलर, ग्राफिक एरा देहरादून) भी सत्र में शामिल रहे।
इस दो दिवसीय चिंतन शिविर में उच्चशिक्षा के संदर्भ में विकसित भारत और समृद्ध उत्तराखंड, नवीन शिक्षा नीति-2020,डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, परंपरागत ज्ञान आदि विभिन्न दृष्टिकोण से चिंतन हुआ।
रिपोर्ट- हेमन्त चमोली