श्रीनगर राजकीय मेडिकल कालेज के लिए स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने दी बडी सौगात



अक्टूबर 13,देहरादून/श्रीनगर। राज्य सरकार ने श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कॉलेज में संविदा के आधार पर 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

इन विशेषज्ञ डॉक्टरों में कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जन, रेडियोथैरेपिस्ट, रेडियोडायग्नोसिस, ईएनटी, रेस्पिरेट्री मेडिसिन, गायनी, नेत्र और इमरजेंसी मेडिसिन जैसे महत्वपूर्ण विभागों के विशेषज्ञ शामिल हैं। इन नियुक्तियों से मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल श्रीनगर दोनों को नई मजबूती मिलेगी।

चिकित्सा शिक्षा में आएगा बड़ा सुधार
इन नई नियुक्तियों से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में न केवल शैक्षणिक और प्रशिक्षण गतिविधियों को बल मिलेगा, बल्कि एमबीबीएस छात्रों को अब विशेषज्ञ मार्गदर्शन और व्यावहारिक प्रशिक्षण का बेहतर अवसर भी मिलेगा।

इसके साथ ही बेस चिकित्सालय में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को अब कार्डियोलॉजिस्ट और न्यूरो सर्जन जैसी विशेषज्ञ सेवाएं यहीं मिल सकेंगी, जिससे मरीजों को देहरादून या दिल्ली रेफर करने की आवश्यकता कम होगी।
राज्य सरकार की पहल
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शत-प्रतिशत फैकल्टी तैनात की जाए। इसी क्रम में हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से गठित चयन समिति ने वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का चयन कर सूची सरकार को भेजी थी, जिसे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंजूरी दे दी।

इन चिकित्सकों को संविदा के आधार पर तीन वर्ष या नियमित नियुक्ति होने तक पदस्थ किया जाएगा।

नियुक्त चिकित्सकों की सूची
प्रोफेसर:

डॉ. कुलदीप सिंह लालर – कार्डियोलॉजी विभाग
डॉ. देवेंद्र कुमार – न्यूरोसर्जरी विभाग
डॉ. इंदिरा यादव – रेडियोथैरेपी विभाग
एसोसिएट प्रोफेसर:

डॉ. सौरभ सचर – रेडियोडायग्नोसिस
डॉ. विक्की बख्शी – रेस्पिरेट्री मेडिसिन
डॉ. शीबा राणा – ईएनटी विभाग
असिस्टेंट प्रोफेसर:

डॉ. निधि बहुगुणा – ऑब्स एंड गायनी
डॉ. सुफियान खान – नेत्र विभाग
डॉ. छत्रा पाल – इमरजेंसी मेडिसिन विभाग
मंत्री ने कही बड़ी बात

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि “राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इन नौ विशेषज्ञों की नियुक्ति से स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा।”

मरीजों को मिलेगा लाभ
इन नियुक्तियों के साथ श्रीनगर बेस अस्पताल को लंबे समय के बाद कार्डियोलॉजिस्ट और न्यूरो सर्जन मिलने जा रहे हैं। इससे न केवल गंभीर मरीजों को त्वरित इलाज मिलेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं भी सशक्त होंगी।

रिपोर्ट- अरुण पंत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9649695084
error: Content is protected !!