अक्टूबर 13 बेतालघाट। नैनीताल ब्लॉक बेतालघाट के सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान25-26 पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत विकास योजना एवं थीं आधारित नियोजन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अंकित शाह व जेष्ट प्रमुख भावना जोशी जी ने संयुक्त दीप प्रज्वलित कर प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया।
मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी पंकज जोशी द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यकता एंव उद्देश्य पर सदस्यों को सम्बोधित किया गया जिसमें ब्लॉक के सहायक खण्ड विकास अधिकारी उमेश सनवाल जी ने 73वाँ संविधान संशोधन के प्रावधान व त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था, उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम,2016 पर विस्तृत जानकारी दी ।
वही प्रवक्ता जीव विज्ञान संजय शर्मा द्वारा शिक्षा पर प्रकाश डाला जिसका सफल संचालन एडीओ पंचायत सनवाल जी द्वारा किया गया।
सभागर में उपस्तिथ क्षेत्र पंचायत सदस्य बिनकोट से मनोज पडलिया,जोशीखोला से राजेश पन्त,अजय राघव,हर्षिता जलाल,ज्योति महरा सोहित बेलवाल,वीरेंद्र सिंह भण्डारी,रणजीत सिंह,ब्लाक कर्मचारी दिनेश सैनी,अंकिता बिष्ट आदि अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राजेश पन्त