अल्मोड़ा। 16 अक्टूबर 2025 को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस 2026 हेतु पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर एवं माय भारत आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में राजेश तिवारी, युवा अधिकारी क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ, राज्य एन एस एस अधिकारी उत्तराखंड की प्रतिनिधि के रूप में कु वि वि नैनीताल से समन्वयक डॉ शिवांगी चन्याल, कुमाऊं स्काउट से हवालदार अनिल सामंत तथा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से समन्वयक डॉ डी एस धामी रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवीन्द्र नाथ पाठक ने अतिथियों का परिचय दिया और उसके उपरांत मुख्य अतिथि तथा निर्णायक मंडल का बैज लगाकर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के समस्त परिसरों तथा सभी संबद्ध महाविद्यालयों से 48 प्रतिभागी उपस्थित रहे। चयन प्रक्रिया के विभिन्न मानक शारीरिक योग्यता, सांस्कृतिक योग्यता, ड्रिल, सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षण रहे। प्रतिभागियों ने समस्त परीक्षणों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में पंकज सिंह पाना, प्रांजल कुंजवाल, करीना नगरकोटी, देवेन्द्र कुमार , प्रियांशु बिष्ट, भानु प्रताप सिंह, विनोद खर्कवाल,सहित अनेक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राजेश पंत