1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट ने विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर पशु सुरक्षा और पशु उपचार की दी जानकारी


अक्टूबर 4,2025।

1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट ने विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर पशु सुरक्षा और पशु उपचार की दी जानकारी।

प्रदेश में संचालित 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट पशुपालकों के लिए काफी मुफीद साबित हो रही है। 1962 की टीम के द्वारा विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को जानवरों के कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और पशु उपचार के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
पाबौ से 1962 एम्बुलेंस पर तैनात डॉक्टर सुनिधि चौहान ने अपनी टीम में शामिल पैरावेट प्रदीप चौहान व वाहन चालक ईवान सिहं भंडारी के साथ मे गाँव गाँव पहुँच कर पशु क्रूरता ,उपेक्षा और अनुचित व्यवहार के खिलाफ कार्यवाही करने के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जानकारी दी।

पाबौ पशु चिकित्सा प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि पौडी जिले में पाँच 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट निशुल्क संचालित की जा रही है। यह टीम गांव गांव पहुंचकर पशुपालकों की सेवा में समर्पित कार्य कर रही है। यह मोबाइल यूनिट न केवल बीमार पशुओं का समय पर इलाज कर रही है बल्कि बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पाबौ प्रभारी द्वारा यह भी बता या गया कि पूरे प्रदेश में अभी तक इस 1962 MVU के द्वारा 3.5 लाख से अधिक पशुओं का निशुल्क उपचार किया गया है।

रिपोर्ट- अरुण पंत

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9649695084
error: Content is protected !!