रैबासी कल्याण संस्था के संस्थापक एवं निदेशक , BSF से से.नि.असिस्टेंट कमांडेंट रवींद्र प्रसाद जुयाल “रवि बोडा”  हिमालय क्रांति पार्टी में हुए सम्मिलित


अक्टूबर 7, पौड़ी। प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक , प्रशासनिक एवं कानूनी विशेषज्ञ , राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित , रैबासी कल्याण संस्था के संस्थापक एवं निदेशक , उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु पलायन रोकथाम व रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखने वाले ग्राम बालमणा कोट ब्लॉक निवासी BSF से से.नि.असिस्टेंट कमांडेंट श्री रवींद्र प्रसाद जुयाल “रवि बोडा” ने *हिमालय क्रांति पार्टी* में सम्मिलित होने के पश्चात अपने समर्थकों सहित पार्टी के जिला कार्यालय पहुंच कर पार्टी के केंद्रीय और प्रांतीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। और कहा कि आज मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने हिमालय क्रांति पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर एक ऐसे जन आंदोलन का हिस्सा बनने का अवसर पाया है,

जो कि उत्तराखंड की अस्मिता, आत्मनिर्भरता, ग्रामोदय और रिवर्स पलायन की भावना को समर्पित है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि हम सबके सामूहिक प्रयास, निष्ठा और पारदर्शी नेतृत्व से उत्तराखंड को राष्ट्र निर्माण में अग्रणी राज्य बनाने का स्वप्न अवश्य साकार होगा।

 

उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपनी पूरी क्षमता, अनुभव और समय को जनसेवा, संगठन विस्तार और नीति-निर्माण में समर्पित करूँगा।
इससे पूर्व जिला कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह बिष्ट ने श्री जुयाल एवं उनके समर्थकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। और कहा कि ऐसे बहुआयामी व्यक्तिव्त के धनी व्यक्ति के पार्टी में जुड़ने से उत्तराखंड जैसे सैनिक बाहुल्य क्षेत्र में निश्चित रूप से सैनिकों , पूर्व सैनिकों और आम जनमानस में हिमालय क्रांति पार्टी के प्रति रुझान बढ़ेगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला महासचिव पपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जुयाल जी जैसे लोगों के पार्टी में आने से अब सामान्य कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ रहा है और आम आदमी हिमालय क्रांति पार्टी में जुड़ने को तत्पर दिखाई दे रहा है।
इस अवसर पर श्री जुयाल के साथ श्रीमती बबिता देवी , अनूप पंवार , गजपाल सिंह रावत , पंकज कुमार , गबर सिंह रावत , जय नंद कोठारी व सुरेन्द्र सिंह नेगी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
जिला कार्यालय में प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह बिष्ट , जिला महासचिव पपेंद्र सिंह रावत , नगर उपाध्यक्ष द्व्य श्रीमती विमला देवी व सुरेश चमोली , सोबन सिंह रावत , टीटू नेगी , श्रीमती नागी देवी , अमन प्याल , कुमारी निशा व दीपक नेगी ने सभी नवागंतुक क्रांतिवीरों का स्वागत अभिनंदन किया।

रिपोर्ट- ज्योति बुटोला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9649695084
error: Content is protected !!